गणेश दीक्षित : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को अपने एफिडेविट में बताया कि कुल 3,14,000 सीट स्वीकृत थी, जिसमे से 2,71,000 भर गयी - आकलन के हिसाब से 1 लाख 36 हज़ार शिक्षा मित्रों व् 72825 शिक्षक भर्ती इसमें सम्मिलित हैं,
सरकार की तरफ से एफिडेविट ।इसमें मुख्यतः 3 बिन्दुओ पर फोकस किया है-
1-12091 मैटर
2-याचियों का मामला।
3-862 एडहॉक पर नियुक्ति पाये याचियों का विरोध।
12091 के मैटर पर वहीँ पुराना राग की काउंसलिंग न कराना,सिलेक्शन का क्रिटेरिया न पूरा करना आदि।
याचियों के मुद्दे पर रिपोर्ट में कहा है कि कुल 314000 सीट स्वीकृत थी।जिसमे 271000 भर चुकी है।जिसमे 15000 भर्ती चल रही है।ट्रेनिंग पूरी कर चुके शिक्षमित्रों को भी नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करने का जिक्र है।
862 एडहॉक नियुक्ति पाये साथियो में 271 मा0सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया में नहीँ आ रहे है।
इसमें 72825 का कही जिक्र नही है।सरकार ने भी अब 72825 की नियुक्ति को मान चुकी है।
कुल मिला सरकार लगाया गया 83 पेज का एफिडेविट रिपोर्ट केवल झूठ का पुलिंदा है।
आज सबसे सुखद बात यह है सभी नेतृत्व कर्ताओ ने मिलकर 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओ पर सहमति बनाई जोकि बहुत उत्साह जनक बात है।माता रानी की रही तो कल का दिन याची साथियो का होगा। अम्बे मात समस्त टीईटी की नियुक्ति का मार्ग कल प्रशस्त करेंगी ।
साथियो अपने 72825 चयनित लोगो का मुद्दा यदि उठा तो इसके जिम्मेदार चयनितों को डरा कर चंदाचोरी करने कुछ चंदाचोर गैंग ठेकेदार होंगे।
आप सब निश्चिन्त रहे। मोर्चा समस्त शक्ति से कोर्ट में मौजूद रहकर परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।
सभी लोगों से अनुरोध है की माँ अम्बे का सुमिरन करते रहें जिससे कल हमारे कल्याण के तदर्थ आदेश को आदेशित ज़रूर करेंगी ।
शेष कल कोर्ट सुनवाई के बाद.....
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
- शिक्षा मित्र समायोजन रद्द होने की मुख्य वजह उमा देवी केस का विश्लेषण
- शिक्षामित्रों का संविदा अनुबंध : कोर्ट ने शिक्षामित्र पद परिभाषित नहीं किया
- भाजपा के सभी विद्यायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, और दायित्ववान-कार्यकर्त्ताओं के नाम बीएड/टी•ई•टी• उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की तरफ से बधाई संदेश.......
- 9342 एलटी शिक्षक भर्ती के लिए बुलाएंगे दोगुना अभ्यर्थी
सरकार की तरफ से एफिडेविट ।इसमें मुख्यतः 3 बिन्दुओ पर फोकस किया है-
1-12091 मैटर
2-याचियों का मामला।
3-862 एडहॉक पर नियुक्ति पाये याचियों का विरोध।
12091 के मैटर पर वहीँ पुराना राग की काउंसलिंग न कराना,सिलेक्शन का क्रिटेरिया न पूरा करना आदि।
याचियों के मुद्दे पर रिपोर्ट में कहा है कि कुल 314000 सीट स्वीकृत थी।जिसमे 271000 भर चुकी है।जिसमे 15000 भर्ती चल रही है।ट्रेनिंग पूरी कर चुके शिक्षमित्रों को भी नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करने का जिक्र है।
862 एडहॉक नियुक्ति पाये साथियो में 271 मा0सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया में नहीँ आ रहे है।
इसमें 72825 का कही जिक्र नही है।सरकार ने भी अब 72825 की नियुक्ति को मान चुकी है।
कुल मिला सरकार लगाया गया 83 पेज का एफिडेविट रिपोर्ट केवल झूठ का पुलिंदा है।
आज सबसे सुखद बात यह है सभी नेतृत्व कर्ताओ ने मिलकर 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओ पर सहमति बनाई जोकि बहुत उत्साह जनक बात है।माता रानी की रही तो कल का दिन याची साथियो का होगा। अम्बे मात समस्त टीईटी की नियुक्ति का मार्ग कल प्रशस्त करेंगी ।
साथियो अपने 72825 चयनित लोगो का मुद्दा यदि उठा तो इसके जिम्मेदार चयनितों को डरा कर चंदाचोरी करने कुछ चंदाचोर गैंग ठेकेदार होंगे।
आप सब निश्चिन्त रहे। मोर्चा समस्त शक्ति से कोर्ट में मौजूद रहकर परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।
सभी लोगों से अनुरोध है की माँ अम्बे का सुमिरन करते रहें जिससे कल हमारे कल्याण के तदर्थ आदेश को आदेशित ज़रूर करेंगी ।
शेष कल कोर्ट सुनवाई के बाद.....
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
- UPTET 72825 केस में 7 अप्रैल को सुप्रीमकोर्ट में कुछ नया नहीं होना
- गणित-विज्ञान जूनियर सहायक अध्यापक भर्ती दोबारा शुरू करने के आदेश
- BJP की सरकार आते ही यूपी में बदलाव की दस्तक, अफसरों को समय से ऑफिस आने का फरमान जारी
- अब अप्रैल में मिलेगा फरवरी माह का वेतन, वेतन संसोधन बिल न मिलने से हो रही देरी
- LT Grade: 9342 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग
- समाजवादी सरकार का बीएड टीईटी वालों से था वैमनस्य
- शिक्षा विभाग के कुछ समाजवादी अधिकारी अभी भी समाजवादी नेताओं की जी हुजुरी में लगे : Ganesh Dixit
- UPTET 2016 : प्राइमरी का रिजल्ट : 11.38% तथा जूनियर का रिजल्ट : 11.02%
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات