BJP की सरकार आते ही यूपी में बदलाव की दस्तक, अफसरों को समय से ऑफिस आने का फरमान जारी

BJP की सरकार आते ही राम राज्य की तैयारी शुरू, दफ्तरों में समय से आने के निर्देश, कड़ाई से पालन होगा -
यूपी में बदलाव की दस्तक, अफसरों को समय से ऑफिस आने का फरमान जारी
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ यूपी में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय होते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है। नई सरकार को सचिवालय की बदली कार्यशैली का एहसास कराने के लिए मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अफसरों को 20 मार्च से टाइम पर ऑफिस आने का फरमान जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि यूपी के सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख 19 मार्च तय हो गई है। भटनागर ने कहा है कि इन निर्देशों की अवहेलना को प्रतिकूल रूप से संज्ञान में लिया जाएगा।
मुख्य सचिव के आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों ने मातहत अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नए मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही विकास से जुड़े फैसले तेजी से लिए जाएंगे और अफसरशाही पर भी फैसलों को समय पर कार्यान्वित करने का दबाव रहेगा।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment