गणित-विज्ञान जूनियर सहायक अध्यापक भर्ती दोबारा शुरू करने के आदेश

उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक
शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द खाली पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरअसल सचिव ने 30 दिसंबर को सभी बीएसए को 15 जनवरी तक खाली पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। प्रथम चक्र में सातवीं काउंसिलिंग एवं टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी हुए लेकिन उन्होंने किन्हीं कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया उन्हें 10 जनवरी तक ज्वाईन करने का अंतिम मौका दिया जाना था।इसके बाद जिलों में आवंटित पदों के सापेक्ष वर्गवार/श्रेणीवार खाली पदों को पूर्व में आयोजित काउंसिलिंग के दौरान अर्ह पाए गए ऐसे अभ्यर्थियों से भरा जाना था जिन्हें कटऑफ मेरिट में नहीं आने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines