Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी-2016 आवेदन की तैयारियां शुरू यूपीटीईटी 2017 के लिए अभी करना होगा इंतजार

इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी-2016 में प्रवेश के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती सुत्ता सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन लिये जाने की मंजूरी को प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
संभावना है कि 15 अप्रैल के बाद से बीटीसी-2016 के प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए आनलाइन और आफ लाइन आवेदन अभ्यर्थियों से लिया जायेगा।प्रवेश प्रक्रिया तीन माह के अंदर पूरी हो जायेगी और बीटीसी की कक्षाएं 21 सितम्बर के पहले से शुरूहो जायेगी।इस दौरान अन्य तैयारियां भी पूरी हो जायेगी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती सुत्ता सिंह ने बताया कि बीटीसी-2016 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन लिये जाने की तैयारी थी लेकिन एनआईसी ने इतने अधिक अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन लिये जाने के लिए नया साफ्टवेयर विकसित करने की बात कही जो कि कम समय होने की वजह से तैयार हो पाना मुश्किल था।ऐसे में पिछली बार की तरह अभ्यर्थियों से आधा आवेदन आनलाइन और आधा आवेदन आफलाइन लिया जायेगा जिससे कि प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूरी करके प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।सचिव ने बताया कि बीटीसी में प्रवेश की मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।शासन से मंजूरी मिलते ही अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।इलाहाबाद।यूपी टीईटी-2017 के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि शासन की ओर से परीक्षा के लिए न तो हरी झण्ड़ी मिली है और न ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को कोईप्रस्ताव ही भेजा है।इस बारे में पूछने पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती सुत्ता सिंह ने बताया कि बीटीसी के कईसत्रों की परीक्षाएं चल रही है।बीटीसी के वर्ष-2017 में प्रवेश के लिए प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है।
इसकी मंजूरी मिलने के बाद टीईटी-2017 के परीक्षा की तैयारियां शुरू होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts