Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी काम में दखल न दें विधायकों के घरवाले: स्पीकर ने पहले ही दिन बदली यूरोपीय परंपरा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा विधायकों की क्लास ली और उनको जमकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जनता से ठीक व्यवहार करने और विकास व सुशासन के लिए आदर्श व्यवहार की नसीहत भी दी। दो टूक कहा कि सत्ता की हनक से बचें और आप विधायक हैं इसलिए सामाजिक जीवन में अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखें।
उन्होंने अपेक्षा की कि सरकारी कामकाज में मंत्री और विधायकों के घरवाले दखल न दें। 1मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सुबह लोकभवन में भाजपा विधान मंडल दल की बैठक बुलाई थी। विधायकों से कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है तो उसे परिवर्तन महसूस होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सरकार बिना भेदभाव काम करे और इसमें आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हम सबके आचरण और व्यवहार से भी परिवर्तन का संदेश जाएगा। 1संगठन से समन्वय की जिम्मेदारी मंत्रियों को : बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने तय किया है कि सभी मंत्रियों को प्रभारी बनाकर जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी। 1इन पर संगठन और सरकार के बीच समन्वय का भी दारोमदार होगा। बेहतर संवाद के लिए यह कड़ी बनेंगे। यह भी बताया कि 25 विधायकों पर एक सचेतक की तैनाती हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा तथा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंच पर मौजूद थे। केशव ने विधायकों के प्रति आभार जताया। संबंधित पेज11।लखनऊ में गुरुवार को विधान सभा में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में अन्य विधायक।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आजादी के बाद पहली बार विधानसभा में यूरोपियन परंपरा को बदल दिया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष (स्पीकर) छिपकर नहीं बैठे और न ही उनको ढूंढने की मशक्कत करनी पड़ी। सदन में सत्ता पक्ष की ओर दूसरी पंक्ति में बतौर सदस्य बैठे हुए हृदयनारायण दीक्षित को नेता सदन योगी आदित्यनाथ व नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ससम्मान उठाया और अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया। दीक्षित ने अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने की यूरोपियन परंपरा को हास्यास्पद बताया। कहा कि इस परिपाटी का विरोध नहीं करते परंतु वर्तमान समय में यह औचित्यहीन हो चुकी है। 17वीं विधानसभा के सर्वसम्मत अध्यक्ष बने हृदयनारायण दीक्षित ने गुरुवार को पद संभालने के बाद यूरोपियन परंपरा के बारे में बताया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts