77 स्कूलों का हुआ निरीक्षण, 23 शिक्षक मिले गैरहाजिर

ब्यूरो /पीलीभीत बीएसए के निर्देश पर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को मरौरी ब्लाक के 77 परिषदीय स्कूलों में छापामारी की। इसमें 23 शिक्षक गैरहाजिर मिले, जबकि एक स्कूल बंद मिला। बीएसए ने गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
बीएसए मसऊद अख्तर अंसारी के निर्देश पर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह एक साथ मरौरी ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में छापामारी की। जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा को प्राथमिक विद्यालय हिम्मतनगर बंद मिला। निरीक्षण के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा को नौ शिक्षक गैरहाजिर मिले, जबकि बीईओ डीएल राना को चार, पीएस राना को पांच, लक्ष्मीनरायन को तीन व उमेश गौतम को दो शिक्षक गैरहीाजिर मिले। इन सभी गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में बंद मिले प्राथमिक विद्यालय हिम्मतनगर के शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। अभी खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार व शिवेंद्र वर्मा की निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines