Breaking Posts

Top Post Ad

दो सौ कर्मचारियों का रोका वेतन,जवाब मांगा: उनमें सबसे अधिक कर्मचारी बेसिक शिक्षा विभाग के

जागरण संवाददाता, बदायूं : विधानसभा चुनाव में मतदान कराने से वंचित रहने वाले दो सौ कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिन कर्मचारियों को वेतन रोका गया है। उनमें सबसे अधिक कर्मचारी बेसिक शिक्षा विभाग के हैं। सीडीओ अच्छेलाल सिंह यादव के इस निर्देश से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने को भी कहा है। 1जिले में विधानसभा चुनाव के चलते 15 फरवरी को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में हुए मतदान से दो सौ कर्मचारी वंचित रह गए थे। इन कर्मचारियों ने अपनी बीमारी या न आने का कोई अन्य कारण भी अधिकारियों को नहीं बताया। 1इससे कार्मिक अधिकारी अच्छेलाल सिंह यादव को रिजर्व ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को तत्काल भेजना पड़ा। कर्मचारियों की इस लापरवाही से कई स्थानों पर पोलिंग पार्टियां भी बिलंब से पहुंची। इस बात को सीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को भी पत्र भेज दिया है। जिन विभागों के कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। उनमें बेसिक शिक्षा विभाग के 89, बाल विकास पोषाहार विभाग के 35, जिला पंचायत के 23, डीआईओएस कार्यालय के 15, स्वास्थ्य विभाग के 19, पीडब्ल्यूडी के दोनों खंडों के आठ, नलकूप खंड के तीनों खंडों के 10 कर्मचारियों समेत दो सौ कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोग आठ दिन में स्पष्टीकरण लेकर उनके समक्ष प्रस्तुत करें।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook