Breaking Posts

Top Post Ad

UP BOARD: परीक्षा में मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक व परीक्षार्थियों को मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल लेकर कोई भी परीक्षा में नहीं बैठने पाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गई हैं।
केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए बुधवार जीआइसी के सभागार में बैठक बुलाई गई है।16 मार्च से 21 अप्रैल तक होने वाली हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में जिले में इस बार सात हजार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा में दस लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं लगेंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में 334 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक लाख 41 हजार 344 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा में 77 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 42244 छात्र एवं 35481 छात्रएं हैं। इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में 63 हजार 619 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 31 हजार 952 छात्र तथा 31 हजार 667 छात्रएं हैं। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा पर नजर डालें तो परीक्षा में एक लाख 66 हजार 686 परीक्षार्थियों के लिए 368 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों के सहयोग से जिले में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी। मोबाइल पर रोक रहेगी। 1-डा. ब्रजेश मिश्र।1जिला विद्यालय निरीक्षक।’ जिले में इस बार लगाई जाएगी सात हजार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी 1’ डीआइओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्रों पर भेजी गईं उत्तर पुस्तिकाएं
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook