शिक्षकों ने कार्यालय में घुसकर बीईओ को पीटा, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, औरैया : स्कूल बंद मिलने से वेतन रोक देने पर शिक्षक लामबंद हो गए। बीईओ के कार्यालय में घुसकर शिक्षकों ने उनके साथ मारपीट की। घटना को अंजाम दे शिक्षक भाग निकले।
खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने दो नामजद सहित 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपी शिक्षक की ओर से बीईओ के खिलाफ वसूली करने का शिकायती पत्र डीएम को भेजा गया है। डीएम ने बीईओ और बीएसए को तलब कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है।1औरैया विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार लाक्षाकर दोपहर को अपने कार्यालय में जरूरी काम निपटा रहे थे। इसी समय करीब 15-20 शिक्षक पहुंच गए। कार्यालय में घुसते ही शिक्षकों ने कहा कि आजकल कुछ ज्यादा ही निरीक्षण करने लगे हो। कार्रवाई कर शिक्षकों का शोषण करते हो। खंड शिक्षा अधिकारी कुछ मामला समझ पाते तब तक शिक्षक उन पर टूट पड़े। कार्यालय बंद कर उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर अन्य अध्यापकों ने पहुंचकर उन्हें बचाया। खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जानकारी देने काकोर स्थित बीएसए कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने पूरे घटना क्रम की जानकारी बीएसए को दी। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी को अपने कार्यालय में बुलाकर जानकारी ली।1’>>विद्यालयों के निरीक्षण में वेतन रोकने की कार्रवाई से नाराज थे शिक्षक1’>>शोर मचाने पर अन्य अध्यापकों ने पहुंचकर बीईओ को बचाया
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines