Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72,825 पदों को 30/11/11 विज्ञापन से ही भरा जायेगा , TET शिक्षक चयन हेतु अनिवार्य : मयंक तिवारी

सुप्रीम कोर्ट से अब तक हुए अंतरिम आदेशों में से कोर्ट ने केबल 12,091 लिस्ट के मुद्दे पर ही विचार किया क्योकि उक्त लिस्ट को सरकार द्वारा ही 72,825 पदों के सापेक्ष योग्य घोषित कर काउंटर लगाया था। इसके अतिरिक्त कोर्ट किसी भी अन्य मुद्दे को सुनने हेतु आज तैयार नही हुई।
कई एडवोकेट्स द्वारा टेट में फर्जीबाड़ा आदि कई मुद्दों को उठाने का प्रयास किया किन्तु कोर्ट ने हाइकोर्ट के आदेश पर ही अंतिम मुहर लगाई। आज हमारी टीम की तरफ से सीनियर एडवोकेट हीरेन पी• रावल जी व् सीनियर एडवोकेट के• वेणुगोपाल जी कोर्ट में मौजूद रहे। रेस्पोंडेंट सीनियर वी• मोहना जी, वरिष्ठ ऐओआर के• शारदा देवी, आदि ने मजबूती से पक्ष रखा। फ़िलहाल आज सिर्फ बहस हुई है और उसी आधार पर आदेश सुरक्षित कर लिया गया है।
दोस्तों आज शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी विवादों में से एक पक्ष पर निर्णय हुआ है। शेष अभी शिक्षामित्र समायोजन, 72,825पदों से अतिरिक्त पदों हेतु रिट पिटीशन, व् लगभग 99,000 भर्तियों पर निर्णय होना शेष है। पिछले दो दिन हुई सुनवाई के आधार पर इतना निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि.......
•72,825 पदों को 30/11/11 विज्ञापन से ही भरा जायेगा।
•अध्यापक पात्रता परीक्षा सभी शिक्षक चयन हेतु अनिवार्य।
•शिक्षामित्र समायोजन पर जस्टिस चंद्रचूर्ण जी के आदेश पर ही लगेगी अंतिम मुहर।
•15वें/16वें संशोधन से हुई सभी भर्तियों पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा।
•RTEएक्ट09 के अधीन रिक्त पदों को योग्य अभ्यर्थियों से भरने के हो सकते है स्पस्ट निर्देश।
अतः परेशान होने की बिलकुल आवश्यकता नही है।
स्वस्थ रहें, सकारात्मक रहें
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts