सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 72825 टीईटी शिक्षकों के मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। लेकिन इस दौरान 72 हज़ार से ज़्यादा शिक्षामित्रों को राहत की सांस देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि जो लोग काम कर रहे थे वो वैसे ही काम करते रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के शिक्षक के रुप में समायोजित करने के मामले में सुनवाई 2 मई को होगी। जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की पीठ ने कहा है कि इस मामले में टीईटी विवाद और शिक्षामित्रों से जुड़े मामले अलग-अलग सुने जाएंगे।
इससे पहले गुरुवार को टीईटी विवाद पर सुनवाई थी जिसमें 72000 शिक्षकों की भर्ती का मामला अहम है। इससे पहले सपा सरकार ने शिक्षकों की सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण करना पूर्ण योग्यता नहीं माना था और टीईटी के साथ ही अच्छी शैक्षणिक योग्यता होने की भी बात कही थी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीम कोर्ट मे याची हकीकत , 2 मई को sm हटाओ और नौकरी पाओ
- अब अचयनितो का भविष्य अंधकारमय , 2 मई को अंतिम प्रयास
- 2 मई को अब शिक्षामित्र मैटर एवं परमादेश याचिकाओं पर सुनवाई , प्रयास किया जाये कि अवैध शिक्षामित्र बाहर हों : द्विवेदी विवेक
- 2 मई को शिक्षामित्र समायोजन पर जस्टिस चंद्रचूर्ण जी के आदेश पर ही लगेगी अंतिम मुहर : मयंक तिवारी
- 72,825 पदों को 30/11/11 विज्ञापन से ही भरा जायेगा , TET शिक्षक चयन हेतु अनिवार्य : मयंक तिवारी
- अगली सुनवाई 2 मई को है और उस दिन डी बाई चंद्रचूर्ण जी के आदेश को सुना जायेगा : प्रवीण श्रीवास्तव
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के शिक्षक के रुप में समायोजित करने के मामले में सुनवाई 2 मई को होगी। जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की पीठ ने कहा है कि इस मामले में टीईटी विवाद और शिक्षामित्रों से जुड़े मामले अलग-अलग सुने जाएंगे।
इससे पहले गुरुवार को टीईटी विवाद पर सुनवाई थी जिसमें 72000 शिक्षकों की भर्ती का मामला अहम है। इससे पहले सपा सरकार ने शिक्षकों की सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण करना पूर्ण योग्यता नहीं माना था और टीईटी के साथ ही अच्छी शैक्षणिक योग्यता होने की भी बात कही थी।
- 2 मई को यदि सुनाई शिक्षा मित्र मेटर में पूर्ण हो जाती है तो उसी दिन नही तो अगले दिन r te एक्ट पर सुनवाई
- टेट में कम मार्क्स होने के वजह से अभी भी चयन , 2 मई को जीत का जश्न : राकेश यादव
- शिक्षामित्रों समायोजन इन आधारों पर हाईकोर्ट ने किया था रद्द
- NCTE नोटिफ़िकेशन को पढने के बाद हिमांशु राणा ने निकाला निष्कर्ष: कहा शिक्षामित्रों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा
- .....तो शिक्षामित्र भी शिक्षा सहायको की तरह बाहर होते!!! 2014 में संगठन ने लिया था सूझबूझ से काम
- शिक्षामित्र ने टी.ई.टी. को दिया नया नाम: मानना पड़ेगा काबलियत को
- भारतीय संविधान के अनु० 19 और 21 में दी गई रोजी रोटी की सुनिश्चितता की आज़ादी: शिक्षामित्र संगठन
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات