मथुरा। हिन्दुस्तान संवाद । पिता की मृत्यु के बाद दोहरी नियुक्ति का लाभ पाने वाली शिक्षिका को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उसका वेतन भी रोक दिया गया है। उससे पुन: स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन उसका जवाब अभी नहीं मिला है। पहले स्पष्टीकरण में शिक्षिका ने विभाग को कठघरे में खड़ा किया है।
बीएसए शौकीन सिंह यादव ने 22 फरवरी को शिक्षिका को नोटिस भेजा। इसमें कहा कि शिक्षिका ने कागजातों में हेर-फेर कर, विभाग को गुमराह करके धोखाधड़ी से मृतक आश्रित कोटे में दोहरी नियुक्ति का लाभ प्राप्त किया है। बीएसए ने शिक्षिका से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा था, अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी जबकि जवाब में शिक्षिका ने कहा कि दोहरी नियुक्ति की जानकारी नहीं थी। शिक्षा विभाग को नियम पता थे तो नौकरी क्यों दी। इसके बाद बीएसए ने एबीएसए को पत्र लिखकर शिक्षिका को कार्यमुक्त करने के आदेश निकाल दिए। वेतन रोकने का भी आदेश जारी हुआ है। बीएसए ने शिक्षिका से पुन: स्पष्टीकरण मांगा है, लेकिन जवाब नहीं मिला है। एबीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि कार्यमुक्त के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक को अवगत करा दिया है। शिक्षिका को पहला नोटिस देने के बाद ही वेतन रोक दिया गया था।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 7th Pay Commission: सातवें वेतन के अनुसार मार्च माह का वेतन आहरित करने के सम्बन्ध में
- ट्रांसफर-पोस्टिंग की शिकायत मामलों में BSA के निलंबन की सिफारिश
- शिक्षक बनाम शिक्षामित्र मामले में आया नया मोड़ : एसएसए आरटीई एक्ट लागू करवाने वाली एजेंसी है :सुप्रीम कोर्ट
- शिक्षामित्रों को नईया पार लगाएगी नई सरकार, सुप्रीमकोर्ट में बीजेपी शिक्षामित्रों की करेगी मजबूत पैरवी
- UPTET केस का निर्धारण आर्टिकल 142 के उपयोग के बिना अब संभव नही
- 11 अप्रैल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : बीएड याचियों की उलटी गिनती शुरू, सुनवाई के कुछ ही दिन शेष!
बीएसए शौकीन सिंह यादव ने 22 फरवरी को शिक्षिका को नोटिस भेजा। इसमें कहा कि शिक्षिका ने कागजातों में हेर-फेर कर, विभाग को गुमराह करके धोखाधड़ी से मृतक आश्रित कोटे में दोहरी नियुक्ति का लाभ प्राप्त किया है। बीएसए ने शिक्षिका से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा था, अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी थी जबकि जवाब में शिक्षिका ने कहा कि दोहरी नियुक्ति की जानकारी नहीं थी। शिक्षा विभाग को नियम पता थे तो नौकरी क्यों दी। इसके बाद बीएसए ने एबीएसए को पत्र लिखकर शिक्षिका को कार्यमुक्त करने के आदेश निकाल दिए। वेतन रोकने का भी आदेश जारी हुआ है। बीएसए ने शिक्षिका से पुन: स्पष्टीकरण मांगा है, लेकिन जवाब नहीं मिला है। एबीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि कार्यमुक्त के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक को अवगत करा दिया है। शिक्षिका को पहला नोटिस देने के बाद ही वेतन रोक दिया गया था।
- 11 अप्रैल सुनवाई : अब देखना है कि कल दीपक मिश्र जी क्या करते है , नए ऐड पर भी इंटरिम भर्ती का आदेश की होगी कोशिश
- 11 अप्रैल सुनवाई : जज दिपक मिश्रा चाहकर भी शिक्षा मित्रो को नहीं बचा सकता
- योगी राज: अखिलेश सरकार के 2.37 लाख शिक्षकों की भर्ती होगी रद्द?
- अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन, सीएम बोले, मानदेय संबंधी मामलों पर भी लेंगे निर्णय
- न्यूनतम वेतन 17140/- का भुगतान करने सम्बन्धी वित्त नियंत्रक का आदेश जारी न्यूनतम वेतन
- UPTET: शहर विधायक से मिले टीईटी उत्तीर्ण, सम्पूर्ण समायोजन की मांग
- जल्द हटाई जा सकती है 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines