लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के मंजूरी देने के बाद यूपी सरकार अब प्रदेश में सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। लेकिन इस बार की सिपाही भर्ती पहले के मुकाबले जुदा-जुदा होगी। जी हां... अब सिपाही बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा भी देनी पड़ेगी।
योगी ने कहा कि पुलिस में करीब डेढ़ लाख पद खाली हैं। इन पर भर्ती जल्द शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 30 हजार कांस्टेबल और 2000 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा भर्ती में ऐसा नहीं होगा कि 86 में 56 पद केवल एक ही जाति विशेष के भर्ती कर लिए जाएं। हम जाति और लिंग भेद के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेंगे। भर्तियों में हमारी सरकार पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखेगी।
इन कड़े निर्देशों का पालन जरुरी
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर साल भर्ती का विज्ञापन निकलने और रिजल्ट घोषित होने के दौरान राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष नहीं बदला जाएगा। एससी ने निर्देशित किया है कि यूपी सरकार को दिए गए समय सीमा के अंदर इस पालन नहीं हुआ तो अधिकारी निजी तौर पर ज़िम्मेदार ठहराए जाएंगे।
यूपी सरकार ने कोर्ट से किया ये वादा
यूपी सरकार ने एससी को बताया है कि वह 11,376 सब इंस्पेक्टर की भर्ती जनवरी 2018 से शुरू हो जाएगी। लगभग 3200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती हर साल निकालने के साथ इन्हें 4 चार में सभी पदों को भर लिया जाएगा। वहीं 1,01,619 सिपाहियों की भर्ती अगस्त 2017 से शुरू हो जाएगी और सितंबर 2021 तक सभी सिपाहियों के पद भर लिए जाएंगे।
प्रक्रिया में अपनाएंगे तेजी
यूपी सरकार ने एससी को बताया कि सब इंस्पेक्ट के लिए जनवरी में विज्ञापन दिया जाएगा और अक्टूबर में रिजल्ट घोषित होगा। इस पद के लिए अगले वर्ष फरवरी यानी 2019 से ट्रेनिंग शुरू होगी और जनवरी 2020 में ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी। यही प्रक्रिया चार साल तक अपनाई जाएगी।
वहीं सिपाही पद के लिए अगस्त में विज्ञापन और जून 2018 में रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट के बाद अक्टूबर में ट्रेनिंग शुरू होगी और अगले साल सितंबर में ट्रेनिंग पूरी होगी।
इसलिए आई तेजी
बता दें कि पिछले दिनों देश भर में पुलिस विभाग की भर्तियों को लेकर एक वकील ने याचिका लगाई दायर की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 6 राज्यों के प्रमुख सचिव (गृह) को तलब कर पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों का ब्यौरा और उन्हें भरने का रोडमैप मांगा था। इसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में रोडमैप सौंपा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षक भर्तियों के सम्बन्ध में NCTE के द्वारा कोर्ट में लगाए गए काउंटर की पठनीय कॉपी
- 99 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मामले में NCTE ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- NCTE Counter complete Copy : जूनियर में फाइल NCTE का काउंटर: देखें पूरी प्रति
- शिक्षामित्रों के समायोजन के नियम तै करने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार पर : NCTE
- मुख्य विवादित बिंदु : शिक्षामित्रों , 15वें व 16वें संशोधन से हुयी भर्तियों के संदर्भ में : NCTE ACT & RTE ACT पर एक नजर
- जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा : UPTET न्यू ऐड लीडर VIJENDRA कश्यप
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
- अकेडमिक मामले की सुनवाई : शिक्षक भर्तियों पर आने वाले निर्णय पर सभी लगा रहे अपने-अपने तरीके से अंदाजा
योगी ने कहा कि पुलिस में करीब डेढ़ लाख पद खाली हैं। इन पर भर्ती जल्द शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 30 हजार कांस्टेबल और 2000 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा भर्ती में ऐसा नहीं होगा कि 86 में 56 पद केवल एक ही जाति विशेष के भर्ती कर लिए जाएं। हम जाति और लिंग भेद के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेंगे। भर्तियों में हमारी सरकार पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखेगी।
इन कड़े निर्देशों का पालन जरुरी
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर साल भर्ती का विज्ञापन निकलने और रिजल्ट घोषित होने के दौरान राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष नहीं बदला जाएगा। एससी ने निर्देशित किया है कि यूपी सरकार को दिए गए समय सीमा के अंदर इस पालन नहीं हुआ तो अधिकारी निजी तौर पर ज़िम्मेदार ठहराए जाएंगे।
यूपी सरकार ने कोर्ट से किया ये वादा
यूपी सरकार ने एससी को बताया है कि वह 11,376 सब इंस्पेक्टर की भर्ती जनवरी 2018 से शुरू हो जाएगी। लगभग 3200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती हर साल निकालने के साथ इन्हें 4 चार में सभी पदों को भर लिया जाएगा। वहीं 1,01,619 सिपाहियों की भर्ती अगस्त 2017 से शुरू हो जाएगी और सितंबर 2021 तक सभी सिपाहियों के पद भर लिए जाएंगे।
प्रक्रिया में अपनाएंगे तेजी
यूपी सरकार ने एससी को बताया कि सब इंस्पेक्ट के लिए जनवरी में विज्ञापन दिया जाएगा और अक्टूबर में रिजल्ट घोषित होगा। इस पद के लिए अगले वर्ष फरवरी यानी 2019 से ट्रेनिंग शुरू होगी और जनवरी 2020 में ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी। यही प्रक्रिया चार साल तक अपनाई जाएगी।
वहीं सिपाही पद के लिए अगस्त में विज्ञापन और जून 2018 में रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट के बाद अक्टूबर में ट्रेनिंग शुरू होगी और अगले साल सितंबर में ट्रेनिंग पूरी होगी।
इसलिए आई तेजी
बता दें कि पिछले दिनों देश भर में पुलिस विभाग की भर्तियों को लेकर एक वकील ने याचिका लगाई दायर की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 6 राज्यों के प्रमुख सचिव (गृह) को तलब कर पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों का ब्यौरा और उन्हें भरने का रोडमैप मांगा था। इसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में रोडमैप सौंपा।
- एकेडमिक बेस पर की गई सभी भर्ती सेफ जोन में : एनसीटीई ने टीईटी का वेटेज देना या ना देना राज्य सरकार अर्थात एपान्टिग अथॉरिटी
- 15 वे,16 वे संसोधन से होने वाली भर्तियों के संदर्भ में ncte ने एफीडेविट किया फाइल जानिए क्या है विशेष
- NCTE काउंटर : 72825 से चयनित साथी बिल्कुल भी चिंता न करे : राकेश यादव
- NCTE एफीडेवीट , टीईटी वेट्ज देना ही होगा , इंतजार कीजिये 2-3 जून तक , सब क्लियर हो जायेगा : गणेश शंकर दीक्षित
- NCTE का काउंटर ऐकेडमिक के फेवर में , BTC नेता अनिल मौर्या की FACEBOOK POST
- 19 मई कोर्ट आदेश शिक्षा मित्राें सें संम्बन्धित नही , TET वेटेज की राज्य सरकार पर बाध्यता के सम्बन्ध मे : गाजी इमाम आला
- UPTET समायोजन लीडर दुर्गेश प्रताप सिंह की फेसबुक पोस्ट: आज के NCTE के काउंटर के सम्बन्ध में
- शिक्षक भर्तियों पर सुप्रीमकोर्ट द्व्रारा जारी आर्डर का विश्लेषण हिमांशु राणा की कलम से: UPTET SAMAYOJAN LEADER HIMANSHU RANA FACEBOOK POST
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments