Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP BED RESULT: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम कल

लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 26 मई को घोषित किया जाएगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही जवाब की आंसर की गुरुवार को ऑनलाइन किए जाने की तैयारी की जा रही है।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. एनके खरे ने बताया कि अभी रिजल्ट की टेस्टिंग का काम चल रहा है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। वहीं बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग पांच जून से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 33 काउंसिलिंग सेंटर बनाए जाएंगे।
राजधानी में तीन काउंसिलिंग सेंटर होंगे। बीएड कोर्स में इस बार करीब 37 हजार सीटें कम होंगी। पिछले वर्ष सीटों की संख्या करीब 1.82 लाख थी जो इस बार करीब 1.45 लाख के आसपास होगी। बीएड कोर्स में इस बार करीब 4.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2.62 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार बीएड कोर्स में दाखिला कठिन होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts