Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानदेय न मिलने से असमायोजित शिक्षा मित्र परेशान

बलिया। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया की बैठक शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर हुई। इसमें असमायोजित शिक्षा मित्र का मानदेय न मिलने पर चर्चा हुई।
नगरा ब्लाक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि असमायोजित शिक्षा मित्र निराश व हताश न हों। बहुत जल्द मानदेय वृद्धि का शासनादेश संगठन के माध्यम से जारी होगा। जिला महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों का अल्प मानदेय 3500 रुपया भी समय से न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा मित्र 19 जून तक धैर्य बनाये रखें। 19 जून को सरकार का तीन माह पूरा होने जा रहा है।

भाजपा द्वारा संकल्प पत्र में वादा किया गया था कि तीन माह में शिक्षा मित्रों के  साथ न्याय होगा। सरकार अपने वादे पर खरा उतरेगी। मांग किया कि हमारा मानदेय अविलंब जारी किया जाय। समायोजन के पूर्व हिमाचल एवं त्रिपुरा की भांति वेतन समतुल्य मानदेय एवं समस्त सुविधा दी जाय। राकेश पाण्डेय, रणवीर सिंह, सचिन यादव, भरत यादव,भार्गव, रामजी यादव, अवधेश भारती, अरविन्द यादव, अजय राम,शिवजी यादव, शिवमंगल सिंह, सचितानंद, श्रीकांत यादव, संजय यादव, राजशेखर, रामअवध, विनोद, रीता ओझा, प्रियंका श्रीवास्तव,इन्दू पाठक, सुशीला वर्मा, रंजना सिंह, रंजू मिश्र, शाहिदा खातून,मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवशंकर यादव तथा संचालन परवेज अहमद ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates