Advertisement

परिषदीय विद्यालयों का होगा श्रेणीकरण, न्यूपा की बेवसाइट पर आनलाइन डाटा फीडिंग

फर्रुखाबाद : जिले के 1855 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का श्रेणीकरण (ग्रे¨डग) होगा। इसके लिए नेशनल यूनीवर्सिटी आफ एजूकेशनल प्ला¨नग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूपा) की बेवसाइट पर आनलाइन फी¨डग होगी।
शैक्षिक स्तर व अन्य व्यवस्थाओं के आधार पर साफ्टवेयर विद्यालय का मूल्यांकन कर ए, बी, सी और डी में से ग्रेड निर्धारित करेगा। विद्यालयों के श्रेणीकरण प्रक्रिया को 'शालासिद्धि' नाम दिया गया है। राज्य परियोजना निदेशक ने 30 जून तक 30 फीसद विद्यालयों की फी¨डग के निर्देश दिए हैं। नौ ¨बदुओं के आधार पर विद्यालय का मूल्यांकन होगा। इसमें छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति, भौतिक परिवेश, छात्रों का शैक्षिक स्तर, मानवीय व भौतिक संसाधन, विद्यालय के सुधार के लिए उपायों आदि का विवरण शामिल है। प्रभारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण डा. गंगेश शुक्ला ने बताया कि पहले जुलाई में विद्यालय खुलने के समय फी¨डग कराए जाने की योजना थी। लेकिन परियोजना निदेशक के 30 फीसद स्कूलों का डाटा इसी माह फीड कराने के निर्देश आने से इसी सप्ताह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानाध्यापकों को इसकी जानकारी दिए जाने के लिए 8 जून को बढ़पुर बीआरसी पर कार्यशाला आयोजित की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news