जल्द हटेगी शिक्षक भर्तियों पर से रोक, बीपीएड संषर्घ मोर्चा को CM से मिला आश्वासन

लखनऊ: शारीरिक शिक्षा और खेल अनुदेशक भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग के लिए प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बीपीएड संषर्घ मोर्चा यूपी के डिग्री धारकों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से
मिला। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समीक्षा का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इसके बाद भर्तियों पर लगी रोक हटा ली जाएगी। आश्वासन के बाद डिग्री धारकों ने गुरुवार को धरना स्थगित कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप यादव ने सीएम के सकारात्मक रुख की सराहना की। वहीं धरना स्थगित करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी मांगें न पूरी हुईं तो वह 15 दिन बाद दोबारा आन्दोलन छेड़ेगे। निगम अध्यक्ष जनमेजय कुमार सिंह के अनुसार उनकी मांग है कि संविदा प्रथा बंद की जाए। पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बीटीसी टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षितों का भी धरना जारी रहा।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment