टीईटी केंद्रों पर कल होगा मंथन

संवाद सहयोगी, हाथरस : पंद्रह अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अब प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसर 21 सितंबर को शाम चार बजे जिला मुख्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसमें परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

सहायक अध्यापक का दर्जा पाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीटीसी धारक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर का पेपर दे सकते हैं, तो बीएड पास अभ्यर्थी सिर्फ उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में शिक्षामित्रों के चलते आवेदनों की संख्या बढ़ गई है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4748 और उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की परीक्षा में 5972 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि गत साल कुल 6173 परीक्षार्थियों ने नामांकन कराया था। जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि बैठक में इसमें डायट प्राचार्य, बीएसए, बागला इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, बागला डिग्री कॉलेज, सेठ हरचरन दास कन्या इंटर कॉलेज, डीआरबी कॉलेज, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज, रामबाग इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, आर सी कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, एमजी पालीटेक्निक, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज, आरपीएम कॉलेज, आरपीएम डिग्री कॉलेज, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news