UPPSC: परीक्षा की नियमावली लागू करने में आनाकानी

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) में परीक्षा कराने से लेकर परिणाम घोषित तक हर कार्य की नियमावली तय है। हर बार उसके अनुरूप इम्तिहान कराने का दावा भी किया जाता रहा है, लेकिन नियमों की अनदेखी के कारण ही पिछली कुछ परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई हैं।
प्रतियोगियों का कहना है कि नियमावली सही से लागू न होने के कारण अहम संस्थान की किरकिरी हो रही है। दावों की जगह हकीकत में नियमों का पालन किया जाए। 1आयोग की परीक्षाओं की नियमावली के अनुदेश छह व सात में प्रावधान है कि आयोग का वह कर्मचारी परीक्षा में पर्यवेक्षक नहीं बनेगा, जिसका कोई परिचित परीक्षा दे रहा हो। ऐसे ही अनुदेश 11, 12 व 13 में कहा गया है कि 500 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक तैनात होगा, 24 परीक्षार्थी पर एक कक्ष निरीक्षक होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पर्यवेक्षक प्राचार्य को कॉपी व बुकलेट सौंपेगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पर्यवेक्षक की उपस्थिति में प्राचार्य दो कक्ष निरीक्षकों के सामने प्रश्नपत्र का पैकेट खोले।1यही नहीं परीक्षा के एक दिन पहले ही पर्यवेक्षक जिला मुख्यालय से केंद्र की दूरी देखकर तय कर ले उसे कॉपी या फिर प्रश्नपत्र ले जाने में समस्या न हो। ऐसे ही तमाम नियम बने हैं, लेकिन उनका कड़ाई से पालन न होने के कारण ही आयोग की अहम परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं। 24 सितंबर को होनी वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में भी परीक्षार्थियों की जांच और परीक्षकों के मोबाइल लेकर केंद्र पर जाने की मनाही की गई है। प्रतियोगियों का कहना है कि इसका अनुपालन सख्ती से कराया जाए, तभी सकुशल परीक्षा हो सकेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines