मृतक आश्रित कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल: पदोन्नति की मांग को लेकर एनेक्सी भवन का कर रहे थे घेराव

लखनऊ। निज संवाददाता योग्यतानुसार पदोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत जूनियर हाईस्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त् मृतक आश्रितों ने बुधवार को एनेक्सी भवन का घेराव कर दिया।
यह लोग सीएम से मुलाकात करने की जिद पर अड़े थे। यहां मौजूद पुलिस बल के जवानों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गए। वहीं कई को पुलिस ने हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली भेज दिया। इससे पहले इन लोगों ने जीपीओ पर धरना देने के दौरान विधानभवन घेराव की भी कोशिश की थी। यह सभी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले एकजुट हुए थे। पूर्वांह करीब 11 बजे मृतक आश्रित कोटे से शिक्षा विभाग में नौकरी पाए सैकड़ों कर्मचारी गांधी प्रतिमा पार्क पहुंचे। यहां सभा करने के बाद सभी कर्मचारी विधानभवन के घेराव को कूच करने लगे। इतने में मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया। लेकिन वह धरनास्थल जाने के बजाए बीच रास्ते से ही सुनियोजित तरीके से शाम करीब पांच बजे एनेक्सी भवन के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां मौजूद पुलिस बल के जवानों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक होने लगी। जिससे प्रदर्शन और तेज हो गया। लिहाला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से मची भगदड़ में करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों को चोटें आ गई। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहे पीएचडी, एलएलबी, एमबीए किए हुए लोग चतुर्थ श्रेणी पद पर काम कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वह लोग मांग कर रहे है कि यदि वह शिक्षक नहीं बन सकते तो कम से कम उन्हें लिपिक पद पर ही पदोन्नत किया जाए। बावजूद इसके सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। इसी चलते उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। एनेक्सी में चल रही सीएम की बैठकएनेक्सी भवन का जिस वक्त कर्मचारियों ने घेराव किया उस समय अंदर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम की बैठक चल रही थी। इसी चलते यहां पुलिस की मुस्तैदी भी भारी संख्या में थी। वहीं प्रदर्शनकारी सीएम से मुलाकात के बाद ही एनेक्सी से हटने की जिद पर अड़े थे। इसी को देखते हुए पुलिस बल के जवानों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। भगदड़ के बाद सड़क पर प्रदर्शनकारियों के चप्पल, जूते और बैग बिखरे पड़े थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines