प्रतियोगिता के अन्तिम दौर में आधे से ज्यादा टेट पास शिक्षा मित्र होगे बाहर

प्रतियोगिता के अन्तिम दौर में आधे से ज्यादा टेट पास शिक्षा मित्र होगे बाहर✍✍✍👆👆👆👆मित्राे   जो लोग गणित लगा रहे हैं कि वेटज मिलने पर शिक्षामित्र बीटीसी वालो से आगे हो जाएंगे तो जानकारी के लिए बता दूं कि आपसे कंपटीशन एमएससी और बीटेक के उन छात्रों से हैं जो हर तरह से आपसे नॉलेज में बेहतर है।

इसकी प्रमुख वजह आप सब 17 वर्षो से विद्यालय में शिक्षण कार्य करने की वजह से आजकल की हो रही प्रतियोगिता में उनके सामने कहीं न ठहर पाओगे

रीजनिंग, तार्किक सवाल उसके अलावा जो संस्कृत से पढ़ा है उसे भी अंग्रेजी के प्रश्न, ग्रह विज्ञान से पढ़ने वाले को गणित और करंट अफेयर्स में क्या और कहां से पूछ बैठे नही मालूम!

भाई बाकी के लोग पूरी तैयारी से परीक्षा देंगे किन्तु आपको तो अक्टूबर से 9 से 3 विद्यालय में अयोग्य होकर भी शिक्षण कार्य करना है।

कब पढ़े और तैयारी करेंगे?

मतलब साफ है इन कुटिल राजनीतिज्ञों ने आई एस अधिकारियो से हमे प्रतियोगिता से बाहर करने के लिये ही ये नीति बनवाई है।

जब कि कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नही दिया कि हमारे मार्ग को औऱ जटिल किया जाय।

आधे से ज्यादा लोग खामोश हैं क्योंकि वो टेट पास नही है , पर अभी तो दो मौके हैं हमारे पास टेट पास करने को।

मित्रों लिखित परीक्षा के निति का विरोध नही हुआ तो शिक्षामित्रों का नाम सिर्फ इतिहास बनकर रह जायेगा। आपको पता ही होगा कि केवल टेट 2011मात्र पात्रता परीक्षा जिसमे जमकर धाँधली हुई कई अधिकारी जेल गये सवको पता है इस परीक्षा मे 45%धाधली हुई क्या हुआ परीक्षा निरस्त हुई नही ना और आज तो ये टीचर वनने के लिये परीक्षा है जिनके वीटीसी कालेज चल रहे हैं वही सत्ता मे वैठे हुए हैं उन्हे मालूम है कि मेरिट मे गडवडी ना मुकिन है मगर परीक्षा मे धाधली हो सकती हैं धाधली को देखते हुए ही लिखित परीक्षा काआयोजन कराया जा रहा है🙏 इसलिये आपलोगो संगठन अपील कर रहा है,कि परीक्षा निरस्त करना अति आवश्यक है,,लेकिन साथ में भारांक की सुरक्षा भी,,,इसके लिये संगठन आपसे सहयोग की अपील करता है,,,क्यो कि जब आपका सहयोग मिलेगा,तभी ही अधिवक्ता अशोक खरे साहब आपकी केस लड़ेगे अन्यथा नही,,और उनकी मात्र फिस 50 हजार से 70 हजार है,फिस पेड होने पर पहली,अधिकतम् दूसरी डेट को परीक्षा निरस्त हो जीयेगी,,भारांक के मुद्दे पर कुछ बीoटीoसीo अभ्यथि मुकदमा कर चुके है,इसमे अपनी अपनी सहभागिता भी बनाये रखना जरुरी है,,,,बाकि जैसी टेट पास शिक्षामित्रो की मर्जी सहयोग करेगे तो संगठन आगे बढ़ेगा,,नही तो संगठन विना पैसे की उचित पैरवी कर पाने मजवूर है,,,,

उठो तैयारी करो, सब एक👩‍👩‍👦‍👦👩‍👩‍👦‍👦👩‍👩‍👦‍👦👬 हो जाओ..... *अभी बहुत लड़ाई बाकी है!*

*हार वो नही है जो सामने से मिली हो असली हार वो है जो हम बिना अगला प्रयास किये स्वीकार कर लेते हैं।*

*मन के हारे हार है मन के जीते जीत।।*

ये मात्र 6 महीने की आयी सरकार से अगर हम हार गये तो हमारा 17 वर्षों का शिक्षक होना बेकार है।हम विरोध करेगे हम जानते हैं कि आज न्याय पालिका भी सरकार की मंशा देखकर निर्णय देती है पर हम लोग हार नही मानेगे हमे यकीन है कि जिस न्याय पालिका ने हमे वाहर किया वही अन्दर भी करेगी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

हमारे बच्चों के सपने को हमारे हौसलों के खंडहर मां दफन नही होने देना हैl आपका, अनिल कुमार वर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समितिlmo_9889962839
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines