UP एसटीएफ को सफलता, TET में धांधली करने वाले 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने टीईटी में की ऑफलाइन परीक्षा 2017 में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 अपराधियों को इलाहाबाद में गिरफ्तार किया।

यूपी एसटीएफ के एडिशनल पुलिस अधीक्षक डॉ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पास से 3 मोबाइल फोन, 31 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 25 डिवाइस स्टीकर, 28 ब्लूटूथ डिवाइस, 7 सिम कार्ड और करीब 10 हजार रूपए बरामद किया गया।
दोनों आरोपी इलाहाबाद के रामगढ़ कोठारी और किराव थाना के रहने वाले हैं। जब इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने अपने गिरोह के सरगना के तौर पर सुरेंद्र पाल और केएल पटेल का नाम बताया।

इन आरोपियों को इलाहाबाद के हासिमपुर चौराहा थाना जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ अधीक्षक ने इस गिरोह के संबंध में अधिसूचना देकर कार्रवाई देने का दिशा निर्देश दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines