SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ का अंतिम परिणाम 15 को होगा जारी

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई गई स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा-2016 का अंतिम परिणाम 15 जनवरी 2018 को आने का अनुमान है। आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर तकनीकी) परीक्षा-2016 के प्रथम पेपर का परिणाम भी जारी करेगा।
आयोग ने परिणाम जारी करने की अनुमानित तारीख बताई है उनमें दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक और अन्य केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए हुई परीक्षा-2017 के द्वितीय पेपर का परिणाम 29 जनवरी को आ सकता है। फरवरी में एसएससी चार अलग-अलग परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। इसमें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबिल (एग्जीक्यूटिव) की लिखित परीक्षा-2016 का परिणाम दो फरवरी, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा-2017 का परिणाम सात फरवरी, सीएचएसएल (102) परीक्षा 2016 का अंतिम परिणाम 16 फरवरी को और अवर अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिकल, क्वांटिटी व सर्वेइंग और कंट्रैक्ट) परीक्षा-2016 का अंतिम परिणाम 28 फरवरी को आने का अनुमान है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines