Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस-शिक्षा विभाग समेत 7 लाख पदों पर भर्ती जल्द: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

 मेरठ : कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के मकसद से पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान और ताबड़तोड़ मुठभेड़ों को सराहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई।
साथ ही उन्हें अब महिला संबंधी अपराध से भी सख्ती से निपटने का निर्देश मंच से दिया। उन्होंने कहा कि बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आज समाज में जो दुयरेधन और दु:शासन बचे हुए हैं, उन्हें भी वहीं पहुंचा दीजिए, जहां आजकल आप अपराधियों को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों, 1.38 लाख शिक्षकों और अन्य चार लाख सरकारी नौकरियों के लिए पारदर्शी भर्ती शुरू होने वाली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता वृद्धि और 15 मेगावाट बिजली उत्पादन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बेटी-बहन की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीरता से प्लानिंग करे और समाज से मिलकर कार्ययोजना बनाए। योगी ने जनसभा में सपा-बसपा पर भी तंज कसा और उन्हें डार्क जोन का प्रतीक बताया।शामली में पिछले दिनों मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही अंकित तोमर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जान की परवाह किए बिना अंकित जैसे पुलिस के जवान दुर्दात अपराधियों को धरती से उठवा रहे हैं। यही वजह है कि कल तक भय का प्रतीक रहा कैराना आज आबाद है। सरकार ने भी शहादत का सम्मान करते हुए शहीद के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर दोगुना किया। उन्होंने आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो योजनाएं चला रही है, उससे किसानों की आय दोगुनी करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बनेगा। कहा कि पहले की तरह चार जिलों या वीआइपी नहीं सभी 75 जिलों में समान रूप से बिजली दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था और सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में रोजगार की झड़ी लगने वाली है। बोले, 21-22 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा, इससे सीधे 15 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सूबे के शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की जो योजना बनाई है, उसमें मेरठ शामिल है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts