Breaking Posts

Top Post Ad

विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल के कार्यालय पर धरना दिया।
संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।

धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों के स्थान पर नौजवान शिक्षित बेरोजगारों को सेवा में रखने और माध्यमिक विद्यालय में भी विश्वविद्यालय एवं अन्य शिक्षा बोर्डो की भाति शीतकालीन अवकाश लागू करने का ज्ञापन सीएम को दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बार-बार ज्ञापने देने के बाद भी उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। समस्याओं के निस्तारण तक संघ धरना-प्रदर्शन करता रहेगा। धरने को प्रातीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश नायक, रमेश चंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. टीपी सिंह, परमहंस राय, प्रेमसागर त्रिपाठी, शिवानंद नायक, रमेश मिश्र, नवनाथ दुबे, सत्यप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष कैप्टन जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष देवरिया हरिनारायण सिंह, संजय दूबे, सत्येंद्र उपाध्याय, माधव प्रसाद सिंह, राम प्रभाव सिंह, सुदामा सिंह, हरिचरन यादव, हरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook