इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री
लेवल (हाईस्कूल स्तरीय) परीक्षा 2017 की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा
होली बाद चार मार्च से 28 मार्च तक देशभर में होगी। इसमें एसएससी मध्य
क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश व पटना (बिहार) में 16 लाख 57 हजार 393
अभ्यर्थी शामिल होंगे।
1सीएचएसएल 2017 परीक्षा के लिए देश भर से हुए 63 लाख
49 हजार 545 आवेदनों के सापेक्ष स्क्रूटनी के बाद मध्य क्षेत्र के अंतर्गत
16 लाख 57 हजार 393 अभ्यर्थियों के फार्म सही पाए गए। जिन्हें परीक्षा में
शामिल होने का मौका मिलेगा। इन अभ्यर्थियों में 61 हजार के पास
इंजीनियरिंग डिग्री, 2085 के पास एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) और
3557 के पास एमबीए (मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्टिेशन) की डिग्री है। एसएससी
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इलाहाबाद में
173809 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अभ्यर्थियों को भेजे गए प्रवेश पत्र : एसएससी की सीएचएसएल 2017 परीक्षा में
सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ई-मेल आइडी और मोबाइल फोन पर
एसएमएस के जरिए भेज दिए गए हैं। आयोग की वेबसाइट 266.22ङ्घ ङ्घ1.1¬ से भी
इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
sponsored links:
0 Comments