अध्यापिकाओं के अंतर जिला तबादले को ऑनलाइन आवेदन नौ से

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं के अंतर जिला तबादले के लिए नौ फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 15 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने
राष्ट्रीय सूचना केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को वेबसाइट खोलने के लिए निर्देश दिए हैं।

पत्र में बताया गया है कि विभिन्न याचिकाओं पर उच्च न्यायालय से पारित आदेशों के अनुपालन में अध्यापिकाओं के अंतर जिला तबादले होने हैं। ऐसे में वेबसाइट  पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अंतर जिला तबादले के लिए सात फरवरी को विज्ञप्ति का प्रकाशन होगा। नौ से 15 फरवरी तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 17 फरवरी का काउंसिलिंग होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से 23 फरवरी तक आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन होगा।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment