Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 17 मई को होगी, आयोग ने परीक्षा की पूर्व निर्धारित तारीख में बदलाव कर दो महीने आगे बढ़ाया

इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा के लिए चयनित 14 हजार 32 अभ्यर्थियों को उप्र लोक सेवा आयोग ने बड़ी सौगात दी है। आयोग ने परीक्षा की पूर्व निर्धारित तारीख में बदलाव कर दो महीने आगे बढ़ा दिया है। परीक्षा अब 17 मार्च के बजाय 17 मई 2018 को होगी।


आयोग ने पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017, का परिणाम 19 जनवरी को जारी किया था, जबकि 2018 के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा के लिए 17 मार्च की तारीख निर्धारित थी। ऐसे में मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए 14 हजार 32 अभ्यर्थियों के सामने सबसे बड़ा संकट था कि महज 57 दिन में वे तैयारी कैसे करें। 1प्रतियोगियों के अनुसार पूर्व में पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम तीन महीने यानी 90 दिनों का समय मिलता रहा है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक सहित सचिव से भी मुलाकात कर उनसे परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग की थी। 1हालांकि आयोग से अभ्यर्थियों को सकारात्मक विचार का आश्वासन मिला था। फिर भी संभावना थी कि आयोग कुछ दिन और बढ़ाकर सकता है। फिलहाल मंगलवार को आयोग की परीक्षा समिति ने बैठक कर पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा पर विचार विमर्श किया।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates