Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अप्रैल के अंत तक पूरी होगी 3307 दरोगा की भर्ती प्रक्रिया, बोर्ड ने तेज की तैयारी

3307 पुलिस उप निरीक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया अप्रैल के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है। वेबसाइट पर आई आपत्तियों का परीक्षण हो रहा है। शीघ्र ही उनका निस्तारण कर सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि 3307 दरोगाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। इसके लिए 12 दिसंबर से 22 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। 2 जनवरी से 9 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई थीं।

इनके निस्तारण के बाद संशोधित रिस्पांस शीट 8 मार्च को अपलोड की गई थी। इसके बाद भी मुख्य परीक्षा से संबंधित कुछ आपत्तियां आई हैं जिनका निस्तारण हो रहा है। शर्मा ने कहा, रविवार या सोमवार तक इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

अगले महीने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करके चयनित अभ्यर्थियों की सूची डीजीपी मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts