Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों की ग्लोबल पार्क लखनऊ में आज हुई मीटिंग के मुख्य बिंदु और आगे की रणनीति

शिक्षामित्र एवेम शिक्षामित्र आश्रित संघ* के तत्वधान में आज दिनांक २३/०३/१८ को ग्लोब पार्क लखनऊ में मीटिंग का आयोजन हुआ यहाँ उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले के अग्रणी साथियो ने भाग लिया सर्व प्रथम आज सहीद दिवस के अवशर पर अपने सहीदो को दो मिनेट मौन रख कर श्रधांजलि दी गई उसके उपरांत आगामी
धरने की राड़नीति बनाई गई जिसमें मुख्य रूप से हमारी बहन *उमा देवी जी कानपुर से* उपस्थित रही उनका हम सभी लोग दिल से आभार ब्यक्त करते हैं सर्व सम्मति से आंदोलन की याचना का जो निम्न है सब लोगों ने अपनी सहमति दी
*१- मृतक शिक्षा मित्रों को सरकार मुआबजा दे और उनके परिवार के किसी एक सदसय को नोकरि दे*
*२- जो शिक्षा मित्र पैरा टीचर के नॉर्म को RTE एक्ट २००९ को पूरा करते हैं उनको बिना टेट अपने मूल पद पर बहाली (1,21,063 पैरा टीचर)*
*३-शेष बचे जिनका समायोजन हो गया था उनको पद पर रहते हुए RTE एक्ट 2017 के अनुसार  चार वर्ष में टेट पास करने की छूट दी जाए उत्तराखंड के समान*
*४-जिन शिक्षा मित्रों का समायोजन नही हो पाया था उनको पद पर रहते टेट पास करने तक समान कार्ये समान वेतन देने की अपील*
सभी सक्रिय साथियो का जो मीटिंग में आये उनका आभार और खाश तौर से लखनऊ के सक्रिय साथियो का बहुत बहुत आभार जो बड़ी संख्या में आये और हमारी आवभगत की और हमारा हौसला बढ़ाया
हमारे राय बरेली,भदोई,कानपुर, बहराइच, बाराबंकी,बिजनोर,मोरादाबाद,मथुरा और समस्त जनपदों से आये साथियो का जिनका यहाँ नाम नही लिख पाए उनका बहुत बहुत धनयेबद
*उमा देवी*
*मीतू गुप्ता*
*रविंदर सिंह*
*राम सिंह*
*एस के भारद्वाज*
*राजीव यादव*
*महेश उपाध्याय जी*
*और उत्तर प्रदेश के समस्त सक्रिय साथी*
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts