तो उन लोगो की शंका खत्म हो जानी चाहिए 22वे संसोधन के निम्न पारा की अंडर लाइन पंक्ति को पढ़कर
स्पष्ट लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के 25.7.17 के आदेश के अनुपालन में शिमि को 2 लगातार शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में ही भारांक प्रदान किया जाएगा
यहां बिल्कुल साफ है की परीक्षा में ही भारांक मिलेगा न कि परीक्षा पास करने के बाद अन्यथा ये लिखा होता कि शिमि को परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद भारांक दिया जाएगा जबकि ये लिखा है की परीक्षा में ही भारांक दिया जाएगा.
मामला अब सिर्फ ये है की मेरिट कैसे बनेगी❓
तो मेरिट भी जहां तक मैंने समझा है सिर्फ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको में वेटेज जोड़कर ही बनेगी बाकी परिशिष्ट 2 प्राप्त होने पर मेरिट कैसे बनेगी ये भी स्पष्ट हो जाएगा
उपसंघार ये है कि 22वे में शिमि को कही से भी नुकसान होता नही दिखता बाकी तो हम सबका नसीब
0 تعليقات