Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भर्ती एक, नियुक्ति दो टुकड़ों में: नौ विषयों के अभ्यर्थी साल भर से कर रहे नियुक्ति का इंतजार

इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन 46 के शेष अभ्यर्थियों को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी बैठक में इस रुकी हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पत्रवली मांगी गई है, लेकिन एक साल के लंबे इंतजार ने अभ्यर्थियों के अध्ययन की तारतम्यता बाधित कर दी है।
साथ ही इसी भर्ती में 34 विषयों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो जाने से अब तक वंचित अभ्यर्थियों की मनोदशा पर विपरीत प्रभाव भी पड़ा है। 1एक साल पहले जब आयोग से विज्ञापन 46 के तहत रसायन विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हो रहा था तभी प्रदेश सरकार के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। कई अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होने के बाद इसी विषय के अन्य अभ्यर्थी रह गए थे। अब आयोग ने आगामी बैठक में भर्ती संबंधित पत्रवली मंगाकर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसमें जिन अभ्यर्थियों को शामिल होना है उनमें कुंठा व्याप्त है। अभ्यर्थियों का कहना है जिस भर्ती में 34 विषयों के साक्षात्कार हो चुके थे और सफल लोगों को नियुक्ति भी मिल गई थी उसी भर्ती में नौ विषयों के अभ्यर्थी अभी दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में कुंठित मन से साक्षात्कार में शामिल होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि आयोग की ओर से 1652 सहायक प्रोफेसर भर्ती में 34 विषय के लिए साक्षात्कार और काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित कर उन्हें नियुक्ति दे दी गई जबकि रसायन विज्ञान के साक्षात्कार के बीच ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया रोक दी गई थी। आयोग का पुनर्गठन होने पर अब इसे चालू किया जा रहा है।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates