सहारनपुर। वर्ष 2016 में रुकी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आज तक शुरू
नहीं हो सकी है। इसे लेकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में रोष बढ़ता जा
रहा है। निराश अभ्यर्थियों ने रविवार को बैठक कर सरकार से भर्ती प्रक्रिया
दोबारा शुरू करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी
दी।
संजय, राजीव और अमरीश ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के
लिए 2016 में प्रक्रिया शुरू की थी। जनपद से भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने
आवेदन किया था। मगर किन्हीं कारणों से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई।
तब से अभ्यर्थी प्रक्रिया के पुन: शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस उम्र में उन्हें नौकरी कर अपने बच्चों की
परवरिश करनी चाहिए। उस उम्र में वह रोजगार के लिए भटक रहे हैं। पेट पालने
के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है। बताया कि चूंकि भाजपा सरकार ने प्रत्येक
वर्ष लाखों लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। ऐसे में उन्हें योगी
सरकार से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की उम्मीद है। सरकार को चाहिए कि वह
जून और जुलाई तक भर्ती की प्रक्रिया को कंपलीट कर जनहित में बड़ा कदम
उठाए।
sponsored links:
0 Comments