*सभी भाइयो को नमस्कार....*
चार पांच दिन से फेसबुक और व्हाट्सएप पर अकैडमिक , लिखित और ओएमआर के लिए घमासान मचा हैं। सब एक से एक नेता उभर कर आ रहे हैं कोई कह रहा हैं ओएमआर सही रहेगा कोई कह रहा हैं अकैडमिक सही रहेगा कोई कह रहा हैं लिखित ही सही रहेगा सब नेता अपना अपना स्वार्थ देख रहे हैं
*कट ऑफ प्रकरण*.........
हमारे कई बड़े नेताओं ने मिलकर कट ऑफ लगवा दी कहा कि इससे sm को रोका जा सकता सच तो ये हैं इससे शिक्षामित्र के साथ साथ 67 से कम अंक लाने बाले अभ्यर्थियों को रोका जा रहा हैं । हमारे सभी बड़े भाई कहते हैं कि हमारा संग़ठन अंतिम प्रशिक्षु तक की लड़ाई लड़ेगा अरे भाई इसमें तो कही ऐसा नजर नही आ रहा हैं सब अपना स्वार्थ देख रहे हैं । मैं पूछना चाहता हु कि जिसके अंक 67 से कम आएंगे तब उनका क्या होगा और सीट खाली रह जायेगी ये लिखित एग्जाम हैं। 67 अंक लाना आसान नही हैं ।
कुल सही आवेदन 90000 हैं जिसमे 12460 और उर्दू 4000 को अगर हटा दिया जाये तो लगभग 74000 की संख्या बचेगी तो इसमें कट ऑफ की कहि जरूरत थी जिसके अंक ज्यादा आते उसका चयन सुनिश्चित हो जाता ।
*अकेडमिक मुददा* ...........
अकैडमिक 40% और टी.ई.टी 60% पर अगर भर्ती होती हैं तो ये सत्य बात है। की भर्ती जल्द होगी और भ्र्ष्टाचार रहित होगी । लिखित में धांधली नही होगी इसकी कोई गारन्टी है । एस.एस.सी जैसा एग्जाम का पेपर आउट हो गया जो ऑनलाइन था ये तो भाई लिखित है। इस एग्जाम में धांधली नही होगी इसकी कोई गारंटी हैं ।इसलिए अकेडमिक का मुद्दा बिलकुल सही है रही बात sm की बात उनका चयन होने से कोई नही रोक सकता हैं। चाहे लिखित हो या अकेडमिक क्योंकि सरकार उनके साथ हैं जिस दिन sm लखनऊ पहुच जायेगे उसी दिन सरकार कट ऑफ़ हटा देगी तब उनका चयन हो जाएगा। अकेडमिक में उनके भारांक से उनका चयन हो जायेगा । sm 25000 से ज्यादा नही है ।बाकी सीट तो btc को मिल रही हैं । बो हम सबको आराम से ले लेना चाहिए नही तो बाद में मालूम पड़े लिखित ( कट ऑफ के साथ ) से सीट 30000 तक भरे बाकी सीट खाली रह जाये और हमारे नेताओं का नारा सबका साथ सबका विकाश धरा का धरा रह जायेगा। हमारे btc भाइयो का नुकसान होगा जिसकी जिमेदारी कौन लेगा । नेता तो निकल जाएंगे पल्ला छाड़ के । उन्हें हम से क्या लेना देना हमारी जिंदगी तो बेकार हो जायेगी। आप सभी से निवेदन हैं कि आप सभी सब बुद्धिमान हैं धैर्य से काम लेगें हम इन नेताओं के चक्कर में नही पड़ना हैं हम अपना बुरा भला खुद समझ सकते हैं हम सबको मिलकर इस बात पर ध्यान देना चाहिए की भर्ती जल्द कैसे पूर्ण होगी। अकेडमिक हो या लिखित ( बिना कट ऑफ ) हो बस जल्दी हो इस बात पर सबको ध्यान केंद्रित हो जिससे भर्ती जल्दी पूर्ण हो ।
*ओएमआर निगेटिव मार्किंग के साथ*......
कई बार ऐसा होता है कि हम A बिकल्प में गोला भरना होता हैं । धोखे से कोई दूसरा गोला भर जाता हैं ।
अगर किसी प्रशिक्षु के 67 न. आ रहे हो और उसका कोई प्रस्न धोखे से अगर गलत हो जाता हैं तो उसके अंक तो 66.5 रह जायेंगे और बो फ़ैल हो जायेगा इसमें btc का नुकसान तो होगा और ऐसी संख्या हजारो में होगी
हम सबको सबका साथ सबका विकाश को लेकर चलना चाहिए
*धन्यवाद*
*आनंद कुमार वर्मा*
*( जिला - जालौन )*
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News