एलटी शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा की तारीख भी आयोग शीघ्र ही
घोषित करेगा। इतना तय हो चुका है कि लिखित परीक्षा छह मई को नहीं होगी। कुल
10768 सहायक अध्यापक भर्ती (प्रशिक्षित स्नातक) परीक्षा में आवेदन के कई
मामले लंबित हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर याचियों को इस परीक्षा
में आवेदन का मौका देना है। सचिव जगदीश ने बताया कि याचियों को परीक्षा में
शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा छह मई को नहीं हो सकती। नई
तारीख पर आयोग की बैठक में निर्णय होगा।
0 تعليقات