इलाहाबाद : राजकीय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश
महामंत्री डॉ. रवि भूषण के नेतृत्व में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंजू
शर्मा से मिला और प्रमोशन व समायोजन के संबंध में वार्ता की।
महामंत्री ने
अपर निदेशक को बताया कि एलटी ग्रेड पुरुष/महिला कोटे से प्रवक्ता पदों पर
पदोन्नति 2009 से नहीं की जा रही है, जबकि लगभग 2100 पद प्रवक्ता प्रमोशन
के रिक्त पड़े हैं और शिक्षकों को उनका हक न देकर समायोजन किया जा रहा।
वहीं एलटी पुरुष संवर्ग से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति 2013 से नही की
जा रही है। इस कोटे के 55 प्रतिशत पद (जो लगभग 500 हैं) के खाली होने के
कारण शिक्षण व्यवस्था बेपटरी हो गई है। लेकिन, दिसंबर 2016 तक शिक्षकों की
गोपनीय आख्या प्राप्त होने के बाद भी प्रमोशन न करना शिक्षकों की समझ से
परे है। प्रमोशन न हुआ तो बेमियादी धरना किया जाएगा।
0 تعليقات