Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

फैजाबाद: जिले में विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिल सका है। इससे नाराज शिक्षामित्रों ने ब्लॉकवार मंगलवार को कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
एक मई को चाक डाउन हड़ताल का एलान भी किया। विभिन्न विद्यालयों पर हुए प्रदर्शन की अगुवाई ब्लॉक मुखिया ने की। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव ने बताया कि प्रदर्शन के बाद विभाग के सचिव को मांगपत्र भेजा गया है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि इस दौरान एक माह का मानदेय ही मिला है।

जिलाध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि परिषदीय शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बावजूद इसके, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षामित्रों को फरवरी तक मानदेय दिया गया पर है। कहा कि परिषदीय शिक्षामित्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन के जिलामंत्री अर्जुन यादव ने बताया कि मवई में आदित्य तिवारी, रुदौली में हरिओम यादव, अमानीगंज में शिवराज यादव, प्रमोद पांडेय, मिल्कीपुर में शिवपूजन यादव, बंशीलाल, हैरिग्टनगंज में राकेश यादव, संजय यादव, बीकापुर में गुडलक, विनोद, तारुन में रामकृपाल, पूरा में सत्यदेव ने इस आंदोलन की अगुवाई की। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश यादव ने कहा कि यदि एक सप्ताह में मानदेय का भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो एक मई को चाकडाउन हड़ताल शुरू की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts