Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मजदूरों के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलग मूड में दिखे। उन्होंने गरीबों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मजदूर के बच्चों की इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई का खर्च अब सरकार उठाएगी। सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्वयं गरीबों की पीड़ा को नजदीक से महसूस किया है।
ऐसे में गरीबों की सहायता के लिए तमाम योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इन्हीं में एक योजना सामूहिक विवाह भी है जो गरीबों को शादी के बोझ से मुक्त करती है। वह नगर स्थित पुतली घर में श्रम विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने 501 जोड़े वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के बाद उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज की रूढ़ियों को तोड़ने में सहायक साबित होंगी। 1इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पंचायती राज दिवस के शुभारंभ पर 30.09 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। स्वच्छता के लिए पांच प्रधानों सहित 11 लोगों को प्रशस्ति पत्र सौंपा। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे। जिला चिकित्सालय व गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाई तथा सभागार परिसर में बनाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। कहा, देश की अर्थव्यवस्था गांवों में है। सुविधाएं बढ़ाकर पलायन रोकना होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts