17 अप्रैल को टेट 2017 मामले का उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से
निस्तारण हो चुका है। मामले को द्वय न्यायाधीशों ने निस्तारित किया। दोनो
न्यायमूर्तियों की पूर्ण सहमति और उनके हस्ताक्षर होने पर ही ऑर्डर जारी
किया जाता है। कतिपय कारणों से मा0 जस्टिस श्री विक्रम नाथ जी के अवकाश में
होने के कारण आदेश जारी नही हो सका। जो कि 26 अप्रैल को वापस आकर पुनः
अपनी निर्धारित बेंच में बैठेंगे।
दोनो न्यायमूर्तियों की उपस्थिति में ही टेट 2017 केस के अंतिम आदेश जारी होने की 26 अप्रैल को प्रबल सभावना है।
0 تعليقات