10 लाख खाली पदों पर भर्ती के वादे को पूरा करे सरकार
इलाहाबाद, 5 मई 2018, युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री को
पत्र प्रेषित कर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस सहित अन्य लंबित
भर्तियों के परीक्षा परिणाम व परीक्षा आयोजित कराने में हो रही देरी पर
गहरी नाराजगी जताते हुए सरकर से 10 लाख खाली पदों पर 90 दिनों के भीतर
भर्ती शुरू करने के प्रधानमंत्री के वादे को पूरा करने की मांग की है।
युवा मंच की बैठक में संयोजक राजेश सचान ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता
में आने के बाद भर्तियों पर रोक लगाने, लंबित भर्तियों के चयन के कामकाज
को बंद कराने, अनुचित दबाव बना कर विभिन्न चयन संस्थाओं के अध्यक्ष व
सदस्यों को इस्तीफा के लिए बाध्य करने, लोक सेवा आयोग जैसी संवैधानिक
संस्था को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने के लिए ठोस कार्यवाही करने के बजाय
इस संस्था पर अनुचित हस्तक्षेप करने के चलते मौजूदा संकट पैदा हुआ है।
साथ ही लोक सेवा आयोग द्वारा लिए जा रहे अविवेकपूर्ण निर्णय व हठधर्मी
रवैये से यह संकट और गहरा गया है जिससे लंबित परीक्षायें से जुड़ लाखों
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल
सिंह ने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में हो रही देरी के लिए आयोग
व सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोक सेवा
आयोग में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद को दूर करने व चयन प्रक्रिया को
पारदर्शी बनाने का वादा किया था, लेकिन योगी सरकार ने सिवाय भर्तियों पर
अड़ंगा लगाने के एक साल में ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे युवा आश्वस्त हो
सके कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों
में 1993 में दसियों लाख प्रति शिक्षक लेकर नियमों को ताक पर रखकर 34
हजार तदर्थ शिक्षक रखे गये हैं और इस दरम्यान भाजपा, सपा व बसपा की
सरकारें रही हैं। युवा मंच द्वारा व्यापम की तर्ज पर हुए इस भर्ती घोटाले
की सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री से करने के बावजूद जांच नहीं कराई जा
रही है। इसी तरह एसएससी मामले में भी व्यापम से भी बड़े घोटाले के युवाओं
के आरोप के बावजूद सीबीआई जांच नहीं कराई गई और इस मुद्दे पर संसद भवन पर
प्रदर्शन करने गये इलाहाबाद के छात्रों पर बर्बर लाठी चार्ज जरूर किया
गया। इसी तरह पूरे प्रदेश में युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नौकरी
की मांग करने पर बर्बर दमन ठहाया जा रहा है। दो दिन पूर्व भी लखनऊमें
आमरण अनशन पर बैठे बीएड-टीईटी बेरोजगारों पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया,
छात्राओं तक को नहीं बख्शा गया। युवा मंच के प्रवक्ता उदया सिंह लोधी ने
बताया कि इन सवालों पर युवा मंच ने जन अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
बैठक में युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रवक्ता
उदय सिंह लोधी, सचिव मनीष सिन्हा, बीएड उत्थान जन मोर्चा की प्रदेश
अध्यक्ष संगीता पाल, उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, बलजीत कुमार पटेल, धीरेंद्र
कुमार सिंह, संतेंद्र कुमार, दिवाकर सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, संजय वर्मा,
राहुल कुमार सिंह, रविंद्र पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीय
अनिल सिंह, अध्यक्ष युवा मंच
मो0 9451505685
0 تعليقات