इलाहाबाद : केंद्र सरकार द्वारा अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों के
प्रशिक्षण के लिए चलाए जा रहे कोर्स डी. एल.एड. (प्रारंभिक शिक्षा में
डिप्लोमा) सत्र 2017-19 की परीक्षा 31 मई ,1 जून, व 2 जून को संपन्न होगी।
डीएलएड स्टेट कॉर्डिनेटर चिंतामणि सिंह ने बताया की कार्यशाला आधारित
क्रियाकलाप परीक्षा 13 मई से प्रारंभ होकर 24 मई तक सभी अध्ययन केंद्रों पर
आयोजित की जाएगी। इसमें जिसमें सभी प्रशिक्षुओं की शत प्रतिशत उपस्थिति
अनिवार्य है।
0 تعليقات