इलाहाबाद : योगी सरकार की सबसे बड़ी की लिखित परीक्षा कराने की
तैयारियां तेज हो गई हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर टीईटी 2017 की प्राथमिक
परीक्षा में सफल हुए 4448 अभ्यर्थियों का पंजीकरण 14 मई से कराने का
प्रस्ताव भेजा गया है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई शाम छह बजे तक होगी।
परीक्षा 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की
भर्ती बीते 12 मार्च को होनी थी लेकिन, हाईकोर्ट में टीईटी 2017 परीक्षा को
लेकर हुए आदेश के कारण टल गई थी। डबल बेंच के आदेश के बाद अब फिर
तैयारियां तेज हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह
ने अतिरिक्त सफल 4448 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए आठ मई को विज्ञापन निकालने व 14
मई दोपहर से पंजीकरण शुरू कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। आदेश
जारी होते ही प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन दो दिन यानि 15 मई तक
होंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 व आवेदन लेने की अंतिम
तारीख 17 मई शाम छह बजे तक है। 21 मई को अभ्यर्थी सुबह 11 से शाम छह बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में संशोधन कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 24 मई से
वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक
होगी। उत्तर कुंजी पांच जून को वेबसाइट पर जारी होगी और नौ जून तक
आपत्तियां ली जाएंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव 30 जुलाई को
परीक्षाफल घोषित करेंगी और प्रमाणपत्र वितरण संबंधित जिलों के डायट से
रिजल्ट से एक माह में होगा।
0 تعليقات