Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज की सुप्रीम कोर्ट में, वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग से, 68,500/- की भर्ती हेतु प्रस्तावित लिखित परीक्षा व संशोधित टीईटी परिणाम पर स्टे लगना, हुआ लगभग सुनिश्चित

आज की सुप्रीम कोर्ट में, वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग से, 68,500/- की भर्ती हेतु प्रस्तावित लिखित परीक्षा व संशोधित टीईटी परिणाम पर स्टे लगना, हुआ लगभग सुनिश्चित

जैसा कि टीईटी -2017 का विवाद, देश की शीर्ष न्याय की चौखट पर पहुंच चुका है, जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह तक तिथि निर्धारित होने पर, कभी भी हो सकती है, रिजवान अंसारी व कई अन्य टीमों द्वारा उक्त विवादास्पद प्रकरण को लेकर ब्रीफिंग कार्य अन्तिम चरण में है, जो कि 8 मई तक दाखिल हो जाने की पूरी सम्भावना है, अब तक जो ब्रीफिंग के दौरान लखनऊ खण्ड पीठ के सिंगल बेंच के क्रम में, डिवीज़न बेंच के निर्णय में बिन्दुवार खामियों की जानकारियों प्राप्त हुई है, उसके क्रम में टीईटी -2017 के संशोधित परिणाम व प्रस्तावित लिखित परीक्षा, दोनो पर ही प्रथम हियरिंग पर स्टे लगना लगभग सुनिश्चित है!

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts