Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब विद्यालयों में सीसीटीवी की निगरानी में चलेंगी कक्षाएं

इलाहाबाद : जनपद के शासकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक शुक्रवार को सेंट एंथोनी इंटर कालेज में हुई जिसमें शैक्षिक पंचाग के अनुसार संपूर्ण सत्र को संचालित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, मिड डे मील, यूनिफार्म, पुस्तक, खेल-कूद, स्काउट, एनसीसी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में व्यापक दिशा निर्देश दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने नए सत्र में बायोमिटिक्स एवं समस्त कक्षों में शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। जनपद के सभी विद्यालयों में कक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चलेगी। उन्होंने बोर्ड परीक्षा से संबंधित समस्त पारिश्रमिक बिल एवं मार्च 2019 तक अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यो-शिक्षकों का अधियाचन 15 मई तक प्रत्येक दशा में कराने के निर्देश दिए। सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय, केके तिवारी, बीएस यादव, एके मिश्र सहित जिले के विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts