हरदोई में पेट्रोल पंप खोलने में आ रही रुकावट दूर करने के लिए उन पर 25 लाख रुपये मांगे जाने के आरोप हैं। महत्वपूर्ण यह है कि शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया। जबकि भाजपा ने शिकायतकर्ता पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे दी है।