Breaking Posts

Top Post Ad

इसलिए शिक्षामित्रों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही , क्या सिर्फ इन सेलिब्रिटी के वोट लेकर ही आपकी 2019 की सरकार बन जाएगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात कर ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं। लोग सीएम योगी को संजय दत्त का आपराधिक इतिहास तक याद दिला रहे हैं। संजय दत्त ने शुक्रवार (8 जून) को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
इस मुलाकात का आधार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान था। इस अभियान के जरिये बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के प्रयास में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसी अभियान के तहत संजय दत्त से मुलाकात की तस्वीर के साथ बात कही गई। आधीरात के वक्त 12:12 बजे किए गए ट्वीट में लिखा गया, ”आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर “#SamparkforSamarthan” के तहत फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी से भेंट की।” सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स का पारा चढ़ गया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “श्रीमान सम्मान के साथ कहूंगा- मुझे गंभीरता से लगता है कि आपको ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की मर्यादा नहीं गिरानी चाहिए जिन्होंने राष्ट्र के खिलाफ अपराधों में समय बिताया और सेलेब्रिटी होते हुए भी ऐसी गतिविधियों संग तस्वीरें खिंचाई।”
    आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर “ #SamparkforSamarthan” के तहत फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी से भेंट की। pic.twitter.com/hx8HBoHgQL

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 9, 2018

नीतिका पांडेय नाम की यूजर ने लिखा, ”आपको अब आम जनता से समर्थन की आवश्यकता शायद नहीं रह गयी है इसलिए शिक्षामित्रों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है लेकिन क्या सिर्फ इन सेलिब्रिटी के वोट लेकर ही आपकी 2019 की सरकार बन जाएगी।अपने संकल्पपत्र में किए गए वादों को पूरा कीजिए।”

एक यूजर ने सरकार के तमाम वादों को याद दिलाते हुए खिंचाई की, ”कालाधन आया नहीं, अच्छे दिन आए नहीं, विकास पैदा हुआ नहीं, मां गंगा साफ हुई नहीं, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हुई नहीं, दो करोड़ रोजगार सालाना दिए नहीं, भ्रष्टाचारी जेल गये नहीं, बेटियां बची नहीं, पाकिस्तान काबू आया नहीं, अब चुनावी साल तो आ ही गया सो कोई षड्यंत्र तो होना लाजिमी है।” दुर्गेश पांडेय ने लिखा, ”इतनी बड़ी आबादी में आपको ऐसे लोगों के समर्थन की जरूरत महसूस हो रही है दुःखद! इससे अच्छा आप एक आम आदमी से मिलते तो अच्छा होता।” इसके अलावा भी सीएम योगी को ट्रोल करती कई प्रतिक्रियाएं देखी गईं।

    Sir with due respect to you – i seriously feel you should not lower the dignity of CM office by meeting ppl who have served time for crimes against the nation & posing with them for photos as though they are celebrities !

    — India  First (@SeCoolar_Right) June 9, 2018

    आपको अब आम जनता से समर्थन की आवश्यकता शायद नहीं रह गयी है इसलिए शिक्षामित्रों की समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही है लेकिन क्या सिर्फ इन सेलिब्रिटी के वोट लेकर ही आपकी 2019 की सरकार बन जाएगी।अपने संकल्पपत्र में किए गए वादों को पूरा कीजिए।#शिक्षामित्र_आंदोलन_लखनऊ #शिक्षामित्र

    — Neetika Pandey(समायोजित शिक्षक) (@NeetikaPandey4) June 9, 2018

    कालाधन आया नहीं, अच्छे दिन आए नहीं, विकास पैदा हुआ नहीं, माँ गंगा साफ हुई नहीं, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हुई नहीं, दो करोड़ रोजगार सालाना दिये नहीं, भ्रष्टाचारी जेल गये नहीं, बेटियां बची नहीं, पाकिस्तान काबू आया नहीं, अब चुनावी साल तो आ ही गया सो कोई षड्यंत्र तो होना लाजिमी है.

    — kumarkrishan (@kumarkrishan200) June 9, 2018

    इतनी बड़ी आबादी में आपको ऐसे लोगो के समर्थन की जरूरत महसूस हो रही है दुःखद!
    इससे अच्छा आप एक आम आदमी से मिलते तो अच्छा होता।

    — DURGESH PANDEY (@ErDurgeshPandey) June 9, 2018

    ak47 दत्त जी से भेंट की।

    — Ferozpuria (@ferozpuriahindu) June 9, 2018

No comments:

Post a Comment

Facebook