Breaking Posts

Top Post Ad

B.Ed सत्र 2010-11 विशेषांक- ऋषि श्रीवास्तव की कलम से

B.Ed सत्र 2010 - 11 विशेषांक--
ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनका B.Ed सेशन 2010- 11 को टीईटी 2011 में अप्पेअरिंग को मानते हुए शामिल किया गया माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ जस्टिस दिलीप गुप्ता व जस्टिस जयंत बनर्जी की बेंच से  दिनांक
30 मई 2018 को B.Ed व BTC अप्पेअरिंग के मामले में जजमेंट पारित किया, माननीय उच्च न्यायालय ने अपने जजमेंट में टीईटी का रिजल्ट जो कि 25 नवंबर 2011 को जारी हुआ यह रिजल्ट पहला रिजल्ट था और यह रिजल्ट 25 नवम्बर का ललित मोहन बनाम उत्तर प्रदेश की याचिका पर चैलेंज हुआ और टीईटी की उत्तरमाला को कई बार संशोधित किया गया क्योंकि उसमें कुछ प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को आपत्ति थी ललित मोहन की याचिका माननीय सुधीर अग्रवाल साहब ने दिनांक 16 दिसंबर 2015 को डिसाइड की और स्टेट को यह डायरेक्शन दिया कि सभी अभ्यर्थियों से आपत्तियां ले जाएं और उनमें जो कमियां हैं उसको पूरा कर लिया जाए यह रिजल्ट फाइनली संशोधित होकर दिनांक 10 जनवरी 2012 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर संशोधित हुआ क्योंकि टीईटी की मार्कशीट पर स्टेट ने पूर्व की ही तारीख लिख दी जोकि 25 नवंबर 2011 थी अब पिछले कुछ दिनों से कुछ चंदा खोरों ने पुनः अपनी दुकानें खोल दी हैं जैसा कि पूर्व में होता आ रहा है और मैं यह चाहता हूं कि पुनः बेरोजगार किसी लुटेरे व्यक्ति की आमदनी का स्रोत ना बने जो अभ्यर्थी सेशन 2010 11 के हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है और मार्कशीट पर लिखी 25 नवंबर 2011 के बाद की तारीख से कदापि विचलित ना हो क्योंकि कोर्ट खुलते ही मैं इस तारीख को बदलवा दूंगा आप सभी अभ्यर्थी स्क्रीनशॉट में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा लगाए गए जवाब को देख सकते हैं जिसमें साफ-साफ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्वयं यह माना है कि हमारा फाइनल रिजल्ट 10 जनवरी 2012 को वेबसाइट पर अपलोड हुआ पुनः कहना चाहूंगा कि 2010 11 के सत्र का कोई भी अभ्यर्थी कदापि परेशान ना हो आप सभी को बताना चाहूंगा की नौकरी जितनी कठिनाई से लगती है उससे ज्यादा कठिनाई से जाती भी है बशर्ते वह व्यक्ति नियमित और नियम से हो मैंने सिर्फ सत्र B.Ed 2012 एवं TET 2011 बीटीसी सत्र 2010 को जूनियर भर्ती से बाहर कराने के लिए व उनके टीईटी सर्टिफिकेट कैंसिल कराने की प्रार्थना की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया जो तारीख लिख गई है उसे मैं कोर्ट खुलते ही परिवर्तित करवा दूंगा आप सभी सत्र 2010 11 कदापि परेशान न हो और  आराम से अपनी नौकरी करें और आप सभी से एक बात कहना चाहूंगा की अपनी बेवकूफी पूर्ण हरकत करके ना तो इस जजमेंट का रिव्यू फाइल करें और ना ही सत्र 2010 11 के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में इस जजमेंट के खिलाफ अपील फाइल करें क्योंकि यदि अपील प्रथम दिन यदि खारिज हुई तो आप सभी को चाह कर भी कोई नहीं बचा पाएगा कहने का तात्पर्य है कि बेवजह पड़ी लकड़ी अपने ना करें और अपना पैर स्वयं कुल्हाड़ी पर न मारे यह जजमेंट सिर्फ उन्हीं को चैलेंज करने दीजिए जो B.Ed 2012 के हैं और BTC सत्र 2010 के है अन्य किसी भी अभ्यर्थी को परेशान होने की कदापि जरूरत नहीं है क्योंकि यह मामला सिर्फ TET 2011 से रिलेटेड है अन्य भर्तियों से संबंधित लोग चाहे वह 15000 16000 एवं 12,000 एवं 10800 अन्य किसी BTC अभ्यर्थी को इस विवाद में घुसने की जरूरत नहीं है अन्यथा बेवजह आ बैल मुझे मार वाला कार्य करेंगे बाकी जो लोग इस भर्ती से अफेक्टेड नहीं हैं वह जो चंदा खोरों ने दुकानें खोल रखी हैं उन पर अपना अमूल्य धन व अपना अमूल्य समय बर्बाद ना करें और बेवजह इस विवाद में ना पड़े और ना ही सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखें इसमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में B.Ed 2012 व बीटीसी 2010 के अभ्यर्थियों को ही अपना पक्ष रखने दें क्योंकि वह लोग apearing की श्रेणी से बाहर है। यही अवैध लोग आप लोगों को बेवजह उकसा रहे हैं जिससे आप लोग भी परेशान होकर इन सभी को आर्थिक रुप से मदद करें और यह उसे अपने जेब में रखें।  आप सभी को स्क्रीनशॉट में सब कुछ उपलब्ध करा रहा हूं उसका पैरा 5 पढ़ ले और 25 जनवरी की तारीख को भूलकर 10 जनवरी 2012 की तारीख को ध्यान रखें 10 जनवरी 2012 की तारीख के बाद जिसका भी रिजल्ट आया है, उनका प्रमाण पत्र अवैध है और उन्ही को सुप्रीम कोर्ट में जजमेंट के खिलाफ अपना पक्ष रखने दे बाकी B.Ed सत्र 2010 11 का कोई भी नियोक्ताधारी उसे कही भी कोई भी कहीं भी ना तो yachi बनने की जरूरत है और ना ही प्रतिवादी क्योंकि यदि आप बेवजह जजमेंट को चैलेंज करेंगे तो B.Ed 2012 के लपेटे में आप लोग भी आ जाएंगे और b.ed 2012 से आप दूरियां बना लें, मेरा आप सभी अभ्यर्थियों से विनम्र निवेदन है की बेवजह फोन करके ना तो स्वयं परेसान हो  और ना ही मुझे परेशान करें बाकी आप सभी बीएड सत्र 2010 11 के जितने भी ग्रुप बने हुए हैं बने हुए हो उसमें आप लोग मुझे जोड़ सकते हैं जिससे सेशन 2010 11 का अभ्यर्थी इन चंदा खोरों से जो नए-नए पैदा हुए हैं उनसे बर्बाद होने से बच जाए।
धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव
9454525364

No comments:

Post a Comment

Facebook