Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेलवे की पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 को

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि नौ अगस्त को एसिस्टेंट लोको पायलटों और तकनीशियनों के 26,502 पदों के लिए होने वाली परीक्षा पहली बार कंप्यूटर आधारित होगी।
इन सरकारी नौकरियों के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। रेलवे के मुताबिक 26 जुलाई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से चार दिन पहले एक मॉक लिंक दिया जाएगा और परीक्षार्थी परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ई-कॉल लेटर को डाउनलोड कर लेंगे। रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जनरल श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सिर्फ एक घंटे (60 मिनट) की होगी। जबकि दिव्यांगों के लिए परीक्षा का कुल समय 80 मिनट होगा। सभी से बहुविकल्पों वाले 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किग भी होगी। हर गलत जवाब पर (एक-तिहाई) अंक काट लिया जाएगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का पहला चरण नौ अगस्त को होगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक (सूचना एवं प्रचार) राजेश बाजपेई ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए वह रेलवे रिक्रूरमेंट बोर्ड की वेबसाइटों पर जाएं और सोशल मीडिया में दिए जा रहे संदेशों पर भरोसा न करें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts