Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कड़ी सुरक्षा और कैमरे की नजर मे होगी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा

बुलंदशहर। जिले में होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में लोक सेवा आयोग ने जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं। 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की नजर में होगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक करवाने के लिए जिला स्तर पर तैयारी तेज हो गई हैं।
प्रदेश सरकार ने एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 जुलाई को सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 1:30 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षा लोक सेवा आयोग कराएगा और आयोग ने इसके संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले में परीक्षा कराने के लिए एडीएम-जे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 6940 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा कराने के लिए आयोग से मिले निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं। आयोग का आदेश है कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की नजर में होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और अभ्यर्थियों को भी अपने साथ प्रवेश पत्र और पेन ही लेकर जाने की इजाजत दी जाएगी। आदेश यह भी है कि जिला प्रशासन की ओर से जिन शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनका निरीक्षण कर सुविधाओं आदि का परीक्षा से पूर्व ही निरीक्षण कर लें। यदि कोई खामी पाई जाती है तो उसे दूर करवा लें, ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts