Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले के अंदर ऐसे होगा शिक्षकों का समायोजन और तबादला, अप्लाई करने से पहले जानें पूरा तरीका

लखीमपुर खीरी. अभी हाल में ही हजारों शिक्षको का उनके अपने जिले में तबादला होने के बाद जिले में शिक्षकों का अकाल पड़ गया था। जिसके चलते नया शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से विद्यालय में शिक्षक दिखाई नहीं पड़ रहे थे।
जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के जनपद के भीतर समायोजन और तबादले किये जाने पर विचार किया और शासन का आदेश मिलते ही बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

5 अगस्त तक पूरा होगा समायोजन और तबादला
परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों के समायोजन और तबादले की कार्रवाई 5 अगस्त 2018 तक पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जनपद में करीब 350 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है। केवल शिक्षामित्र के सहारे विद्यालय चलाए जा रहे हैं। लिहाजा सबसे पहले इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा स्थानांतरण के आवेदनों पर भी कमेटी विचार करके निर्णय लेगी। जिसमें दो शिक्षक एक दूसरे के विद्यालय बदल सकेंगे।

बीईओ से मांगी गई शिक्षकों की सूची

बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों का निर्धारण करते हुए बीईओ से सूची मांगी गई है। जिसके आधार पर समायोजन और तबादले किए जा सकें। जिन विद्यालयों में मानक से ज्यादा शिक्षक काम कर रहे हैं, उन्हें वहां से हटाकर मानक से कम शिक्षकों वाले विद्यालय में भेजा जाएगा। बीएसए ने बताया कि समायोजन प्रक्रिया लास्ट इन आउट के सिद्धांत पर होगी। इसमें विद्यालय में कार्यरत कनिष्ठ शिक्षक को हटाकर उन्हें उसी ब्लॉक में नजदीकी विद्यालय में भेजा जाएगा। दिव्यांग गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुसार उसी ब्लॉक में तैनाती दे दी जाएगी। इसके अलावा विद्यालय में सरप्लस शिक्षक का समायोजन दूसरे विद्यालय में किया जाएगा और उस विद्यालय में शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts